Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 13:13
नई दिल्ली : दिल्ली में पिछले महीने इजरायली राजदूत की कार पर हमले में कथित मुख्य षड्यंत्रकारी मसूद सेदातजादेह के प्रत्यर्पण के लिए दिल्ली पुलिस ने इंटरपोल से सहयोग मांगा है। सेदातजादेह फिलहाल मलेशिया पुलिस की हिरासत में है।
सूत्रों ने कहा कि जांचकर्ताओं ने सेदातजादेह को लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वह उस मॉड्यूल का प्रमुख है जिसने बैंकाक में विस्फोट कराया था और समझा जाता है कि दिल्ली में बम हमलावरों को निर्देश दिया। सेदातजादेह को हिरासत में लेने के लिए पुलिस सीबीआई से संपर्क कर रही है ताकि इंटरपोल की मदद ली जा सके। पुलिस के मुताबिक 13 फरवरी को इस्राइली दूतावास की कार को निशाना बनाने वाले कथित बम हमलावर हौशांग अफशर ईरानी सेदातजादेह के संपर्क में था।
पुलिस ने औरंगजेब रोड पर 13 फरवरी को हुए कार बम हमले में षड्यंत्र का खुलासा करने का दावा किया है जिसमें इजरायल की एक राजनयिक एवं तीन अन्य घायल हो गए थे। पुलिस को पता चला था कि सेदातजादेह ईरानी के संपर्क में था। सूत्रों ने कहा कि तकनीकी निगरानी एवं सभी कॉल विवरणों की जांच से पता चला कि भारतीय पत्रकार सैयद मोहम्मद अहमद काजमी (50) भी इसमें शामिल था जिसे 6 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था।
दिल्ली पुलिस ने तीन ईरानी नागरिकों हौशांग अफशर ईरानी, सैयद अली मेहदियांसदर और मोहम्मद रजा एबोलघासेमी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कार्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इन तीनों पर बम हमले में शामिल होने का संदेह है।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 18:43