महंगाई पर वाम का कार्य स्थगन प्रस्ताव - Zee News हिंदी

महंगाई पर वाम का कार्य स्थगन प्रस्ताव

दिल्ली : मंगलवार से शुरू हो रहे संसद के शीत सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है। जहां वाम दलों ने मूल्य वृद्धि के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। वहीं भाजपा राजग इस मुद्दे पर कल अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगा।

 

भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के बाद पार्टी महासचिव एबी बर्धन ने चेतावनी दी, ‘महंगाई के मुद्दे पर संसद में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने की योजना है। उन्होंने कहा कि वाम खुद ही प्रस्ताव लाएंगे। संसद से सर्वसम्मति से संकल्प पारित होने के बाद भी आम लोगों को कोई राहत नहीं मिली है। सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।’

 

उधर भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राजग सोमवार शाम अपनी रणनीति को अंतिम रूप देगा। वाम और दक्षिण दोनों इस मुद्दे पर समान रूख अख्तियार कर सकते हैं। इसका संकेत विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के इस बयान से जाहिर हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का विरोध कर रहे दलों के साथ सलाह के बाद इस मुद्दे पर फैसला करेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 21, 2011, 00:02

comments powered by Disqus