महाकुंभ में नरेंद्र मोदी के नाम की हुंकार भरेंगे संत-महात्मा

महाकुंभ में नरेंद्र मोदी के नाम की हुंकार भरेंगे संत-महात्मा

महाकुंभ में नरेंद्र मोदी के नाम की हुंकार भरेंगे संत-महात्माज़ी न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनने का सपना जल्दी ही पूरा होने वाला है। एक निजी टीवी चैनल के मुताबिक भाजपा ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला लगभग कर लिया है। पार्टी जल्द ही इसकी घोषणा कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, इलाहाबाद के महाकुंभ में संत महात्मा भी 7 फरवरी को एक बैठक करने वाले हैं जिसमें मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हुंकार भरेंगे। खास बात यह है कि संतों के इस समागम में न सिर्फ भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह हिस्सा लेंगे बल्कि नरेंद्र मोदी के भी पहुंचने की पूरी-पूरी संभावना है।

माना जा रहा है कि पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह पीएम पद के सबसे योग्य उम्मीदवार के रूप में नरेंद्र मोदी के नाम का ऐलान कर सकते हैं। 1995 में मुंबई की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भी कुछ ऐसा ही हुआ था जब लाल कृष्ण आडवाणी ने अटल बिहारी वाजपेयी का नाम प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया था। मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से पार्टी के भीतर मोदी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर हलचल काफी बढ़ गई है।

राजनाथ सिंह के अध्यक्ष बनने के बाद मोदी ने दिल्ली आकर उनसे मुलाकात भी की थी। सूत्रों का कहना है कि बीते गुरुवार को संघ और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई बैठक में भी इस बात पर चर्चा हुई कि मोदी को प्रोजेक्ट करने से पार्टी का ग्राफ चढ़ सकता है। संभवत: इसी महीने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक होगी जिसमें तमाम आला नेता समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इस बैठक में मोदी को दिल्ली बुलाने का रोडमैप तैयार कर लिया जाएगा।

First Published: Saturday, February 2, 2013, 11:22

comments powered by Disqus