Last Updated: Tuesday, February 5, 2013, 14:33
ज़ी न्यूज ब्यूरोइहालाबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का वैचारिक संस्थापक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के मसले पर दोबारा ध्यान केंद्रित हुए हिंदुत्व को दोबारा उभारने वाला है।
मंगलवार को रिपोर्टों में कहा गया कि आरएसएस के शीर्ष विचारक राम मंदिर मसले को दोबारा पुनर्जीवित करने को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। आरएसएस के विचारक विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से बुधवार को आयोजित एक समारोह में जुटने वाले हैं।
सूत्रों के मुताबिक दिन भर चलने वाली इस बैठक में आरएसएस एवं विहिप के शीर्ष नेता अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए नई समय-सीमा घोषित कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि विहिप ने साधु-संतों एवं धार्मिक गुरुओं की पहल पर राम मंदिर को लेकर पर्चे बांटना शुरू कर दिया है। बैठक में विहिप एवं आरएसएस 2014 के आम चुनावों में हिंदुओं को अपनी ओर आकर्षित करने की रणनीति का खांका भी खींच सकते हैं।
First Published: Tuesday, February 5, 2013, 14:33