महाकुंभ लाइव : पौष पूर्णिमा का महास्नान जारी, कल्पवास शुरू

महाकुंभ लाइव : पौष पूर्णिमा का महास्नान जारी, कल्पवास शुरू

महाकुंभ लाइव : पौष पूर्णिमा का महास्नान जारी, कल्पवास शुरूज़ी न्यूज़ ब्यूरो
इलाहाबाद : इलाहाबाद के संगम में आज महाकुंभ का महास्नान है। पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ ही कल्पवास की शुरुआत भी हो चुकी है जो एक महीने तक चलेगा। मान्यता है कि पौष पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने और दान करने से जीवन में खुशियां आती हैं। आज सुबह से ही लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं और ये सिलसिला आज शाम तक चलता रहेगा।

धर्मशास्त्र के जानकारों के मुताबिक इस साल पौष पूर्णिमा पर स्नान का सबसे शुभ योग सुबह 3 बजकर 36 मिनट से लेकर 9 बजकर 54 मिनट तक रहेगा लेकिन इसके बाद भी स्नान का मंगल योग बना रहेगा। कल्पवास पौष पूर्णिमा से शुरू होकर माघ पूर्णिमा तक चलता है। यानी 25 फरवरी तक कल्पवासी संगम तट पर ही रहेंगे। कल्पवास के दौरान यहां एक महीना बिताने वाले भक्त दिन में तीन बार स्नान करते हैं और 24 घंटे में एक ही बार भोजन करते हैं। कल्पवास में काम, क्रोध, मोह, माया से दूर रहने का संकल्प लेना होता है। माना जाता है कि कल्पवास करने वाले शख्स को ब्रह्मा की तपस्या करने के बराबर फल मिलता है।

महास्नान की वजह से आज अनुमान लगाया गया है कि करीब 75 लाख श्रद्धालु स्नान करेंगे। रविवार होने की वजह से संगम में डुबकी लगाने वाले भक्तों की तादाद बढ़ने की भी उम्मीद जताई जा रही है। भारी भीड़ जुटने के मद्देनजर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। बाहर से आने वालों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए खास तैयारी की गई है।

First Published: Sunday, January 27, 2013, 08:56

comments powered by Disqus