Last Updated: Tuesday, June 11, 2013, 09:31

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मंत्रियों में मंगलवार को फेरबदल हो सकता है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार को मंत्रियों के इस्तीफे मिल चुके हैं और उम्मीद है कि वे इन्हें शाम को मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के पास भेज सकते हैं जो बाद में उन्हें राज्यपाल को सौंपेंगे। नए मंत्री आज शपथ ग्रहण कर सकते हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री पवार ने 2014 चुनावों से पहले पार्टी की छवि बदलने के लिए गत शुक्रवार रात अपनी पार्टी के सभी मंत्रियों से इस्तीफे देने को कहा था। पार्टी ने नए चेहरों को मौका देने के संकेत दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने गत शनिवार को संवाददाताओं से कहा था कि पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष मधुकर पिचाड़ को मंत्री के तौर पर शामिल किया जाएगा और पार्टी में उनका पद अन्य व्यक्ति संभालेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 11, 2013, 09:31