महावीर जयंती पर कल नहीं होगी संसद की बैठक

महावीर जयंती पर कल नहीं होगी संसद की बैठक

नई दिल्ली : संसद के दोनों सदनों की बैठक कल महावीर जयंती होने के कारण नहीं होगी। लोकसभा में आज हंगामे के कारण सदन की बैठक बाधित रही। लोकसभा की बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित करते हुए पीठासीन सभापति थंबीदुरै ने घोषणा की कि सदन की बैठक अब गुरूवार 25 अप्रैल को होगी।

उधर राज्यसभा में दो बार के स्थगन के बाद उपसभापति पी जे कुरियन ने दोपहर करीब दो बजे बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित करते हुए घोषणा की कि सदन की बैठक अब 25 अप्रैल को होगी।

गौरतलब है कि बजट सत्र के दूसरे चरण के शुरूआती दो दिनों में विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बार बार बाधित होती रही और किसी भी सदन में प्रश्नकाल नहीं चल पाया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 15:30

comments powered by Disqus