Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 19:01

पालघर (महाराष्ट्र) : संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कहा कि महिलाओं और बच्चों के विकास से जुड़ी योजनाओं की सफलता सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं का सामाजिक उत्थान आवश्यक है।
सोनिया ने यहां कहा कि महिलाओं को अधिकारसंपन्न बनाए जाने से बालिकाओं का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। संप्रग सरकार ने हाल ही में एक अध्यादेश जारी किया है जो महिलाओं के उत्पीड़न के संबंध में है। इसी प्रकार घरेलू हिंसा से निबटने, संपत्ति में अधिकार और स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण के लिए कानून बनाए गए हैं।
सोनिया ठाणे जिले के इस आदिवासी शहर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (बाल स्वास्थ्य जांच एवं रोकथाम पहल) शुरू किए जाने के मौके पर बोल रही थीं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनएचआरएम) पहल के तहत 27 करोड़ बच्चों को फायदा पहुंचाने का लक्ष्य प्रभावी कार्यान्वयन एवं निगरानी के जरिए प्राप्त कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चरणबद्ध तरीके से इस योजना को देश के सभी जिलों में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में महिलाओं और बच्चों के कल्याण की चुनौती काफी गंभीर है। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद शिशु मृत्यु दर चिंता का विषय है। 40 प्रतिशत बच्चे अब भी कुपोषण से प्रभावित हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 19:01