महिलाओं की अस्मिता की हिफाजत करेगा `मिर्च स्प्रे`

महिलाओं की अस्मिता की हिफाजत करेगा `मिर्च स्प्रे`

नई दिल्ली : महिलाओं पर शारीरिक हमलों की घटनाओं में वृद्धि के मद्देनजर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विश्व की सबसे तीखी मिर्च ‘भूत झोलकिया’ से एक मिर्च स्प्रे विकसित किया है।

रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने अनिल देसाई और रजनी पाटिल के सवालों के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डीआरडीओ की तेजपुर प्रयोगशाला ने एक मिर्च स्प्रे विकसित किया है जो निजी सुरक्षा और आत्मरक्षा की खातिर पर्यावरण अनुकूल है। हालांकि यह स्प्रे घातक नहीं है।

एंटनी ने बताया कि यह विश्व की सबसे तीखी मिर्च भूत झोलकिया से तैयार किया जाता है जिसकी खेती मुख्य रूप से असम तथा पूर्वोत्तर के अन्य भागों में होती है।

उन्होंने कहा कि इस स्प्रे का प्रारूप तैयार है और इसका कुछ परीक्षण किया जाना है। परीक्षण पूरा हो जाने के बाद डीआरडीओ उत्पाद को लोकप्रिय बनाने के लिए कदम उठाएगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 7, 2013, 18:49

comments powered by Disqus