महिला हेल्पलाइन नंबर जारी, मिलाएं 181

महिला हेल्पलाइन नंबर जारी, मिलाएं 181

महिला हेल्पलाइन नंबर जारी, मिलाएं 181 नई दिल्ली : पैरामेडिकल छात्रा के साथ हुई सामूहिक बलात्कार की भयानक घटना पर देश भर में हो रहे विरोध के बीच दूरसंचार मंत्रालय ने सोमवार को तीन अंकों वाले महिला हेल्पलाइन नंबर ‘167’ को घोषणा के कुछ ही घंटे बाद बदलकर ‘181’ कर दिया।

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने परेशानी में महिलाओं की मदद करने के लिए दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल से तीन अंकों वाले फोन नंबर आवंटित करने की मांग की थी।

दूरसंचार विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया ‘अनेक वर्ग की ओर से एक ऐसे नंबर की मांग की गई थी जो याद रखे जाने में आसान हो। इसे देखते हुए महिला हेल्पलाइन नंबर को बदलकर ‘181’ कर दिया गया है।’

इससे पहले, दूरसंचार विभाग ने कहा था कि उनके पास तीन अंकों वाले नंबर के संबंध में संसाधन सीमित हैं लेकिन इस मांग के दो घंटे के भीतर हेल्पलाइन नंबर आवंटन किया गया।

पिछले दो साल में यह पहला मौका है जब तीन अंकों का नंबर जारी किया गया है। (एजेंसी)


First Published: Monday, December 24, 2012, 19:45

comments powered by Disqus