Last Updated: Sunday, May 27, 2012, 23:20
अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज माकपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा आतंकवादियों जैसी है।
मोदी इदुक्की में माकपा के जिला सचिव एमएम मणि के उस भाषण पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा कि पार्टी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को समाप्त करने के कई उदाहरण दिखे हैं। मोदी ने कहा, जब राजनीतिक दल का नेता कहता है कि हम अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की हत्या करते हैं, यह हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। एनएचआरसी (राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग) कहां है? हमें इस तरह की घटनाओं के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। हमारे कार्यकर्ता केरल में लगातार अपनी जिंदगियां गंवा रहे हैं।
मोदी ने टिप्पणी की, क्या दिल्ली की सरकार सो रही है और इस मुद्दे पर केरल सरकार क्या कर रही है? उन्होंने कहा, यह भाषा आतंकवादियों, माओवादियों और नक्सलवादियों जैसी है। मणि ने अपने भाषण में देश में राजनीतिक विवाद छेड़ दिया है और कांग्रेस तथा भाजपा कह रहे हैं कि यह माकपा की ‘हिंसा की राजनीति’ की पोल खोलता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 27, 2012, 23:20