माकपा की मांग, सीएम का पद छोड़ें नरेंद्र मोदी

माकपा की मांग, सीएम का पद छोड़ें नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली : माकपा ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि जेल में बंद आईपीएस अधिकारी डीजी वंजारा द्वारा उनके और उनकी सरकार के खिलाफ लगाए गए आरोपों के मद्देनजर उन्हें पद छोड़ देना चाहिए और मुकदमे का सामना करना चाहिए।

माकपा पोलित ब्यूरो ने यहां एक बयान में कहा, ‘नरेंद्र मोदी के खिलाफ संबंधित मामलों में मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उन्हें तत्काल पद छोड़ देना चाहिए। इस बीच अमित शाह की जमानत भी रद्द की जानी चाहिए।’ माकपा ने इसके साथ ही उस सीडी मामले के ‘पूरे तथ्य सामने लाने के लिए’ उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच की मांग की जिसमें तुलसीराम प्रजापति की हत्या को लेकर भाजपा के कुछ नेताओं की कथित बातचीत है ताकि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ आपराधिक आरोप दायर किया जा सके।’

पार्टी ने वंजारा के 10 पृष्ठों के त्यागपत्र के तथ्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘इससे सीधे तौर पर देश के नागरिकों को जो पहले से पता था उसकी पुष्टि की गई है कि हत्याएं पूर्ण जानकारी और गुजरात सरकार का नेतृत्व करने वालों के निर्देश की गई थीं।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 4, 2013, 18:16

comments powered by Disqus