माफी किस बात की: उमर - Zee News हिंदी

माफी किस बात की: उमर

एजेंसी. ट्विटर पर दिए  अपने बयान से जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने माफी मांगने से इंकार कर दिया है. उमर ने ट्विटर पर लिखा था, "अगर तमिलनाडु विधानसभा की ही तरह जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने अफ़ज़ल गुरु के लिए कोई प्रस्ताव पारित किया होता तो भी क्या लोगों की प्रतिक्रिया इतनी ही शांत होती? मेरे ख़्याल से नहीं."

अपने जवाम में उमर अब्दुल्ला ने कहा, "मैने राष्ट्रपति के होने वाले किसी फ़ैसले पर कोई गलत टिप्पणी नहीं की. मैने सिर्फ़ यही कहा कि अगर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में ऐसा प्रस्ताव पारित हुआ होता, तो क्या भाजपा चुप रहती? आप ख़ुद से ये सवाल पूछिए कि अगर राम जेठमलानी ने राजीव गांधी के हत्यारों की बजाय अफ़जल गुरु की वकालत की होती तो भाजपा ने क्या कहा होता? अगर आप चाहते हैं कि देश के सामने ऐसे सवाल उठाने पर मैं माफ़ी मांगूं, तो मैं ये नहीं कर सकता."

इससे पहले तमिलनाडु विधानसभा पर अपने ट्वीट के बाद उमर ने ट्वीट किया था कि चैनल किसी भी बारे में कहानी बना देते हैं और उससे उन्हें सीख मिलनी चाहिए कि वो चुप रहें.

दरअसल दरअसल मंगलवार को तमिलनाडु विधानसभा ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति से अपील की थी कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के आरोप में दोषी ठहराए गए तीनों अभियुक्तों को क्षमादान दिया जाए. इस पर उमर अब्दुल्ला ने अपनी आपत्ति जताई थी.

मीडिया में भी कई जगह उमर के इस बयान की कड़ी आलोचना की गई थी, हालांकि कुछ लोगों ने उमर के सवालों को सही भी बताया था.

First Published: Thursday, September 1, 2011, 17:41

comments powered by Disqus