`मारुति कारखाने में हिंसा पर सीबीआई जांच नहीं`

`मारुति कारखाने में हिंसा पर सीबीआई जांच नहीं`

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज कहा कि हरियाणा के मानेसर में मारुति के कारखाने में हुई हिंसा के मामले में सीबीआई जांच का आदेश नहीं दिया गया है। मामले में हरियाणा सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल तफ्तीश कर रहा है।

गृह राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने राज्यसभा में मणिशंकर अय्यर के प्रश्न के लिखित उत्तर में स्पष्ट किया कि हरियाणा के मानेसर में मारुति के कारखाने में हुई हिंसा के मामले में सीबीआई जांच का आदेश नहीं दिया गया है और वहां पिछले दिनों हुई हिंसा वामपंथी उग्रवादियों द्वारा उकसाये जाने की कोई सूचना नहीं है।

हालांकि मंत्री ने कहा कि घटना के पश्चात प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) दल के कई अग्रणी संगठन तथा इनसे सहानुभूति रखने वाले कुछ संगठनों ने मारुति उद्योग के कर्मचारियों के समर्थन में प्रदर्शन किये हैं।

सिंह ने कहा कि इन संगठनों का उद्देश्य मुख्यत: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मजदूर वर्ग के बीच पैठ बनाने के लिए स्थिति का लाभ उठाना है।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में श्रम और रोजगार मंत्री मल्लिकाजरुन खरगे ने बताया कि मामले में हरियाणा राज्य सरकार ने एक विशेष जांच दल का गठन किया, जो जांच कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 14:46

comments powered by Disqus