मालदीव में रहमान मलिक से मिल सकते हैं शिन्दे

मालदीव में रहमान मलिक से मिल सकते हैं शिन्दे

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे अगले सप्ताह मालदीव में होने वाली दक्षेस बैठक के दौरान पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक से संभवत: अलग से मुलाकात करेंगे ।

मलिक के साथ पहली सीधी बैठक के दौरान शिन्दे मलिक से कह सकते हैं कि मुंबई में 2008 के आतंकवादी हमले में शामिल लोगों को दंडित किया जाए । पाकिस्तान की ओर से होने वाली घुसपैठ पर रोक और सीमा पर आतंकवादी ढांचे को समाप्त करने का मुद्दा भी शिन्दे की ओर से उठाये जाने की उम्मीद है ।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि नकली भारतीय नोट के प्रसार, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सुरक्षाबलों द्वारा अनावश्यक फायरिंग और अन्य कई द्विपक्षीय मसलों पर भी चर्चा हो सकती है ।

माले में 24 से 26 सितंबर के बीच दक्षेस देशों के गृह मंत्रियों की बैठक हो रही है ।

यह अभी स्पष्ट नहीं है कि बेंगलूर, चेन्नई, पुणे और मुंबई से पिछले महीने भारी संख्या में पूर्वोत्तर के लोगों के पलायन की वजह बने भडकाउ वीडियो और जोड तोड कर बनायी गयी तस्वीरों को सैकडों वेबपेज पर डालने में पाकिस्तानी तत्वों के शामिल होने से संबद्ध सबूत पाकिस्तान के साथ साझा किये जाएंगे या नहीं ।

शिन्दे ने 19 अगस्त को मलिक से टेलीफोन पर बातचीत के दौरान सोशल मीडिया नेटवकि’ग साइटों के पाकिस्तान के तत्वों द्वारा दुरूपयोग का मुद्दा उठाया था । (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 19:47

comments powered by Disqus