`मालदीव में संवाद और सामंजस्य की जरूरत`

`मालदीव में संवाद और सामंजस्य की जरूरत`

नई दिल्ली : मालदीव में जारी राजनीतिक अस्थिरता पर चिंता जताते हुए भारत ने आज कहा कि देश में सभी दलों के बीच संवाद और सामंजस्य की जरूरत है। भारत ने उस देश में भारतीय लोगों की सुरक्षा की भी मांग की।

विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि भारत ने कहा है कि वह मालदीव में कुछ लोगों द्वारा भारत विरोधी प्रदर्शनों और बयानों से भी चिंतित है। प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने पूर्व दक्षेस महासचिव और मजलिस के सदस्यों की गिरफ्तारी से संबंधित रिपोर्ट देखी थी।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 22:32

comments powered by Disqus