Last Updated: Friday, November 11, 2011, 09:12
कोलकाता/माल्दा : केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को कहा कि अस्पतालों में शिशुओं की मौत न केवल पश्चिम बंगाल में बल्कि पूरे देश में चिंता का विषय है। मुखर्जी ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा कि यह पूरे देश की एक बड़ी समस्या है, हमें इस पर ध्यान देना होगा।
उनका यह बयान पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में हाल ही में हुई 30 से ज्यादा शिशुओं की मौत के मद्देनजर आया है। इससे पहले कोलकाता में अक्टूबर में कई जिला अस्पतालों और बीसी रॉय बाल अस्पताल में 36 बच्चों की मौत का मामला प्रकाश में आया था।बहरहाल उन्होंने कहा कि मृत शिशु ब्रांको-निमोनिया से ग्रस्त्र थे और जन्म से ही कम वजन वाले थे।
उधर, केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी के इस अल्टीमेटम पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि पेट्रोल के दाम यदि एक बार फिर बढ़ाए गए तो उनकी पार्टी संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन से बाहर हो जाएगी।
मुखर्जी ने यहां अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा कि मैं किसी के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पहले ही यह मामला तृणमूल सांसदों की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भेंट के बाद सुलझा लिया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 14:42