मिड-डे मील: नीतीश ने कहा-त्रासदी एक साजिश

मिड-डे मील: नीतीश ने कहा-त्रासदी एक साजिश

मिड-डे मील: नीतीश ने कहा-त्रासदी एक साजिशपटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि छपरा के एक स्कूल में हुई मध्याह्न भोजन त्रासदी के पीछे षडयंत्र था।

कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा और राजद के बीच इस घटना का राजनीतिक लाभ उठाने के लिए ‘गुप्त समझौता’ है।

जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कुमार के हवाले से कहा कि मध्याह्न भोजन में कीटनाशक होने की बात बताने वाली फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला ने हमारी इस आशंका को और पुष्ट कर दिया है कि सारण में पिछले सप्ताह एक स्कूल में हुई त्रासदी के पीछे एक षड़यंत्र था। नीतीश कुमार पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बोधगया में विस्फोट और छपरा मध्याह्न भोजन की दुखद घटना के बाद भाजपा और राजद के बीच समझौता काफी स्पष्ट है। राजद और भाजपा ने दोनों घटनाओं के बाद एक साथ बंद का आह्वान किया और इससे उनके बीच गुप्त समझौते की पुष्टि होती है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 23, 2013, 08:55

comments powered by Disqus