मिराज विमान फिर भरेंगे उड़ान - Zee News हिंदी

मिराज विमान फिर भरेंगे उड़ान

 

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना में करीब एक महीने तक सेवा से बाहर रहने के बाद मिराज 2000 विमानों के इस माह के अंत तक फिर से आसमान में उड़ान भरने की संभावना है। एयर चीफ मार्शल एनएके ब्राउने ने मंगलवार को यहां बताया कि अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान मिराज 2000 का बेड़ा पांच मार्च के बाद करीब 35 दिन से जमीन पर खड़ा था। 11 दिनों के अंतराल में हुए दो विमान हादसों की जांच के कारण इन्हें उड़ान भरने से रोक दिया गया था।

 

ब्राउने ने कहा कि जांच की जा रही है और उसके बाद बेड़े के विमानों के इस माह के अंत तक फिर से उड़ान भरने की संभावना है। वायुसेना प्रमुख एयर फोर्स कमांडो कांफ्रेंस से इतर संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए विमानों के इंजन में कुछ गड़बड़ी पाई गई थी, जिन्हें जांच के लिए मूल उपकरण निर्माता ओईएम सेनेस्मा कंपनी फ्रांस ले गयी थी। मिराज 2000 का अच्छा सुरक्षित उड़ान रिकार्ड रहा है क्योंकि 1980 के दशक के मध्य में इन्हें सेवा में शामिल किए जाने के बाद से केवल छह विमान ही हादसों का शिकार हुए हैं।

 

24 फरवरी को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस समय इस विमान को एयर आफिसर पर्सनेल (एओपी) एयर मार्शल अनिल चोपड़ा उड़ा रहे थे। ग्वालियर स्थित अपने मूल अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद यह हादसे का शिकार हो गया था। हादसे में आयी चोटों के कारण एयर मार्शल चोपड़ा ने आज रक्षा मंत्री ए के एंटनी को कमांडर्स कांफ्रेंस में बाएं हाथ से सलामी दी। दूसरा हादसा पांच मार्च को हुआ था। भारतीय वायुसेना ने हाल ही में 3.2 अरब डालर के दो करारों पर हस्ताक्षर किए हैं जिनके तहत मिराज विमानों की क्षमताओं को फ्रांसीसी कंपनियों डसाल्‍ट, थेल्स तथा एमबीडीए की मदद से समुन्नत किया जाएगा। डसाल्‍ट को हाल ही में भारतीय वायुसेना के लिए 126 राफेल विमानों की आपूर्ति का ठेका दिया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 10, 2012, 15:45

comments powered by Disqus