मिशन-2014 पर मुलायम और कांग्रेस में छिड़ी जंग

मिशन-2014 पर मुलायम और कांग्रेस में छिड़ी जंग

मिशन-2014 पर मुलायम और कांग्रेस में छिड़ी जंगज़ी न्यूज ब्यूरो
लखनऊ/नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव-2014 को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और कांग्रेस नेताओं के बीच जंग छिड़ गई है। मुलायम सिंह ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी और सपा उत्तर प्रदेश से 60 सीटें जीतकर सरकार में अहम भूमिका निभाएगी। इसके जवाब में जहां यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने देश में किसी भी तीसरे मोर्चे की संभावना से इंकार किया है वहीं दिल्ली में कांग्रेस सांसद राशिद मसूद का कहना है कि यह जनता तय करेगी कि 2014 में वह पीएम राहुल गांधी को बनाती है या फिर नरेंद्र मोदी को। भाजपा के यशवंत सिन्हा ने भी तीसरे मोर्चे की संभावना को खारिज कर दिया है।

लखनऊ में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में मुलायम ने कहा, `देश में जो तस्वीर बन रही है, उसके मुताबिक भाजपा और कांग्रेस को अगले लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा।` उन्होंने कहा कि कई राज्यों में तीसरे मोर्चे को बढ़त हासिल होती दिख रही है, इसलिए भाजपा और कांग्रेस के पूर्ण बहुमत पाने की संभावना कम ही दिख रही है। मुलायम ने यह भी कहा कि अगले आम चुनाव में सपा यदि उत्तर प्रदेश में 60 सीटें लाने में कामयाब हो जाती है तो केंद्र में सपा के नेतृत्व वाली सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता।

मुलायम सिंह यादव का यह बयान कांग्रेस को रास नहीं आया है। कांग्रेस ने मुलायम सिंह की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि सपने देखने का कोई टैक्स नहीं लगता। कांग्रेस सांसद राशिद मसूद ने कहा कि मुलायम सिंह यादव को कुछ भी बोलने का पूरा अधिकार है लेकिन ये तो जनता को तय करना है कि 2014 में वह राहुल गांधी का पीएम बनाती है या फिर नरेंद्र मोदी को। यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, `लोकसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे की सम्भावना निरर्थक है। चुनाव के बाद भाजपा या फिर कांग्रेस की ही अगुवाई में सरकार बनेगी। तीसरा मोर्चा नहीं पनपेगा।`

First Published: Sunday, August 19, 2012, 14:47

comments powered by Disqus