Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 14:58

सागर: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने नरेन्द्र मोदी पर मीडिया के दम पर खुद को बड़ा नेता बनाए रखने का आरोप लगाया है कि उन्होंने (मोदी) कोई बड़ा काम नहीं किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं गीतकार विमहामेधाल भाई पटेल के देहावसान पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी खुद को मीडिया के दम पर बड़ा नेता बनाए हुए हैं। मोदी ने कोई बड़ा काम नहीं किया, लेकिन फिर भी मीडिया उन्हें महिमामंडित करती रहती है। भाजपा में 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री एवं भाजपा चुनाव प्रचार अभियान समिति अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर बनती सहमति को लेकर पूछने पर उन्होंने मोदी को बधाई दी।
कांग्रेस महासचिव ने कांग्रेस द्वारा भ्रष्टाचार की ‘एबीसीडी’ तैयारी करने संबंधी मोदी के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की बात करने वाले क्या जानते नहीं हैं कि आज भी गुजरात में भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत करना मुश्किल है। वहां वर्ष 2002 से लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं हुई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात के मंत्रिमण्डल के मंत्री बाबू भाई को आज तक बाहर नहीं किया गया है। कैग ने गुजरात प्रांत में हुई हजारों करोड़ रुपए की अनियमितताओं पर आपत्ति जतायी है। प्रदेश सरकार उसका जवाब नहीं दे रही है। बीसीसीआई के भ्रष्टाचार के मामले में मोदी क्यों चुप हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 14:58