मीडिया पर अंकुश का इरादा नहीं : तिवारी

मीडिया पर अंकुश का इरादा नहीं : तिवारी

मीडिया पर अंकुश का इरादा नहीं : तिवारीनई दिल्ली: नए सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि उनके मंत्रालय का काम मीडिया पर अंकुश लगाने नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करने का है कि सबको समान अवसर मिले और केंद्र सरकार की नीतियों से लोगों को अवगत कराया जाए।

तिवारी ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस मंत्रालय की जो प्रकृति है उसके अनुसार, मीडिया पर अंकुश की जरूरत नहीं है। हमारे लिए यह देखना जरूरी है कि नियमों का सही तरीके से पालन हो। सभी को समान अवसर मिलें। इस प्रकार किसी का पक्ष लेने या किसी को बख्श देने की बात नहीं है।

उन्होंने कहा ‘दूसरी बात यह है कि संप्रग सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार हो। इसलिए मेरे विचार से यह दो बातें जरूरी हैं।’ तिवारी से सरकार के बारे में नकारात्मक प्रचार को लेकर सवाल पूछा गया था।

मंत्रिमंडल में फेरबदल से पार्टी के कुछ नेताओं के असंतुष्ट होने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ‘जहां तक पहले सवाल का संबंध है तो वह मुझसे उपर की बात है। मंत्रिमंडल में फेरबदल कांग्रेस अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के दायरे में आता है।’

उन्होंने कहा ‘कांग्रेस अध्यक्ष संप्रग की भी अध्यक्ष हैं और यह प्रक्रिया उनके अधिकार के दायरे में है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए इस बारे मे कुछ कहना उचित होगा।’ तिवारी ‘इंडिया अगेन्स्ट करप्शन के अरविंद केजरीवाल के बारे में भी कुछ कहने से बचते नजर आए। केजरीवाल ने कहा था कि फेरबदल में भ्रष्ट लोगों को पुरस्कृत किया गया है।
उन्होंने कहा ‘मैं अपने कार्यालय में पहले दिन की शुरूआत एक अत्यंत प्रतिकूल टिप्पणी से नहीं करना चाहता लेकिन मुझे लगता है कि इतना कह देना पर्याप्त होगा कि इस बारे में मेरे विचार से आप सभी अच्छी तरह अवगत हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, October 29, 2012, 14:53

comments powered by Disqus