Last Updated: Saturday, September 3, 2011, 12:31
नई दिल्ली. सीबीआई के शुक्रवार को दिल्ली और कानपुर में छापे मारने के कुछ ही घंटों बाद लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के सचिव एपी पाठक को पद से हटा दिया गया. सीबाआई ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में पाठक के ठिकानों पर छापा मारा है. सीबीआई का यह भी कहना है कि उसे करोड़ों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं.
मीरा कुमार की मीडिया सलाहकार राखी बख्शी ने बताया कि पाठक को लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. पाठक सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय से जरूरी मंजूरी लेने के बाद जून में लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय में पदस्थ हुए थे.
पाठक शुक्रवार को संसद भवन में नजर नहीं आए. सीबीआई छापे की खबर मिलने के तत्काल बाद लोकसभा अध्यक्ष के कार्यालय के समीप बने चैंबर से उनके नाम की तख्ती हटा दी गई.
सीबीआई ने कानपुर, पटना, गुड़गांव और दिल्ली में उनके ठिकानों पर छापे मारे. अब पाठक के खिलाफ विशेष कोर्ट में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
इससे पूर्व आय से अधिक संपत्ति का यह मामला सीबीआई को केंद्रीय सतर्कता आयोग ने सौंपा था.
वहीं पाठक के मुताबिक उन्होंने एक व्यवसायी का अवैध निर्माण रुकवाया था. बदला लेने के लिए उसने गलत शिकायत कर दी. उन्होंने कहा है कि उनके पास जो संपत्ति मिली है उसकी वो पहले से ही घोषणा कर चुके हैं.
First Published: Sunday, September 4, 2011, 14:50