मुंडे को नोटिस जारी कर सकता है चुनाव आयोग

मुंडे को नोटिस जारी कर सकता है चुनाव आयोग

मुंडे को नोटिस जारी कर सकता है चुनाव आयोग नई दिल्ली : चुनाव आयोग भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे को उनके उस बयान पर नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने निर्धारित सीमा से काफी अधिक आठ करोड़ रूपए खर्च किए थे। उधर कांग्रेस ने उन्हें लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराए जाने की मांग की है।

सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग दो दिन पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में मुंडे के बयान के सबंध में साक्ष्य एकत्र कर रहा है। उन्होंने बताया कि आयोग सोमवार को मुंडे को नोटिस जारी कर सकता है। इस बीच कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि महाराष्ट्र के बीड के सांसद मुंडे को सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया जाए।

कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि मुंडे ने चुनाव कानून का उल्लंघन किया है और उन्होंने खुद ही यह स्वीकार किया है। ‘चुनाव आयोग को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।’ मुंबई उत्तर से सांसद संजय निरूपम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार की व्यय सीमा 25 लाख रूपए है और मुंडे ने उस सीमा से 7.75 करोड़ रूपए अधिक खर्च किए हैं। उन्होंने मांग की कि लोकसभा में भाजपा के उपनेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 29, 2013, 16:45

comments powered by Disqus