मुंबई अनशन के लिए अन्‍ना स्‍वस्‍थ: चिकित्‍सक - Zee News हिंदी

मुंबई अनशन के लिए अन्‍ना स्‍वस्‍थ: चिकित्‍सक




ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

रालेगण सिद्धि : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के प्रभावी जनलोकपाल विधेयक की मांग को लेकर मुंबई में अनशन शुरू करने से एक दिन पहले उनके स्वास्थ्य की देखरेख कर रहे एक चिकित्सक ने उन्हें पूरी तरह स्वस्थ बताया है। गौर हो कि 74 वर्षीय अन्ना का अनशन तीन दिन तक चलेगा। समाजसेवी अन्ना हजारे की सेहत के बारे में परस्पर विरोधी खबरों के बीच उनके सोमवार शाम तक मंबई पहुंचने की संभावना है, जहां उनके तीन दिवसीय अनशन की तैयारियां हो रही हैं। अन्ना के एक सहयोगी ने बताया कि वह दोपहर बाद तीन बजे अपने गांव रालेगण सिद्धी से सड़क मार्ग से रवाना होंगे और उनके रात आठ बजे तक मुंबई पहुंचने के आसार हैं।

 

 

अन्ना के चिकित्सक देवलट पोटे ने संवाददाताओं को बताया कि अन्ना बीते तीन दिन से सर्दी-खांसी से पीड़ित थे। मैंने उन्हें कुछ एंटीबायोटिक दवाएं दी हैं। वह पिछले दो दिन से आराम कर रहे हैं। वह कल (मंगलवार) के धरना-प्रदर्शन के लिए स्वस्थ हैं। चिकित्सक ने बताया कि अन्ना का रक्तचाप सामान्य है और बुखार भी नहीं है। वैसे अन्ना के एक नजदीकी सहयोगी ने बताया कि उन्हें बुखार व खांसी है इसलिए वह सोमवार सुबह टहलने के लिए नहीं निकले।

 

सहयोगी ने कहा कि लेकिन उनके आंदोलन की योजना में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह जब एक बार कुछ करने का निर्णय ले लेते हैं तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता। अन्ना मुंबई के बांद्रा-कुर्ला परिसर के एमएमआरडीए मैदान में अनशन करेंगे, जहां इसके लिए तैयारियां जारी हैं।

 

उन्होंने कहा कि अन्ना सोमवार दोपहर तीन बजे रालेगण-सिद्धि से सड़क मार्ग से यात्रा शुरू करेंगे और उनके रात आठ बजे तक मुम्बई पहुंचने की उम्मीद है। अन्ना ने अप्रैल में भी प्रभावी जनलोकपाल विधेयक के समर्थन में पांच दिवसीय अनशन किया था, जिसका देशभर में असर दिखा था। इसके बाद चिंतित केंद्र सरकार ने अन्ना व उनके सहयोगियों से बातचीत की थी।

 

विधेयक के संदर्भ में सरकार की ओर की जा रही कोशिशों से नाखुश अन्ना ने बाद में दिल्ली के रामलीला मैदान में 12 दिन तक अनशन किया था। इस बार सरकार को जबरदस्ती अन्ना की कुछ मांगें माननी पड़ीं। इसके बाद उन्होंने 11 दिसंबर को दिन भर के लिए सांकेतिक अनशन किया था।

 

अन्ना के एक सहयोगी ने बताया कि वह दोपहर बाद तीन बजे अपने गांव रालेगण सिद्धी से सड़क मार्ग से रवाना होंगे और उनके रात आठ बजे तक मुंबई पहुंचने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि अन्‍ना हजारे को बुखार और खांसी है, इसलिए वह आज सुबह की सैर पर भी नहीं गए। लेकिन उनके आंदोलन की योजना में कोई बदलाव नहीं है। एक बार वह कुछ करने की ठान लेते हैं तो उन्हें दोबारा वैसा करने से कोई नहीं रोक सकता।

 

अन्ना के एक अन्य सहयोगी सुरेश पथारे ने कहा कि अन्ना स्वस्थ हैं और उनका बुखार उतर चुका है। अन्ना मंगलवार से बांद्रा-कुर्ला कॉम्‍पलेक्‍स के एमएमआरडीए मैदान से मंगलवार को अनशन शुरू करेंगे। उनके स्वयंसेवी और समर्थक उसी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। धरनास्थल के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहां तक जाने वाली सड़क पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

First Published: Monday, December 26, 2011, 15:12

comments powered by Disqus