Last Updated: Saturday, September 3, 2011, 07:57
मुंबई. बीते दो दिनों से उड़ानों के प्रभावित होने के कारण मुंबई एयरपोर्ट को शनिवार शाम पांच बजे तक बंद करने का निर्णय लिया गया है.
इससे पहले कल सुबह तुर्किश एयर लाइन का एक विमान रन-वे से फिसल गया था. मुख्य रन-वे पर यह घटना होने के कारण कई उड़ान भी प्रभावित हुई थी. शुक्रवार को विमान के तड़के 4.13 मिनट पर रन-वे पर उतरने के बाद यह घटना हुई थी. दुर्घटना के परिणामस्वरूप मुख्य रन-वे को कामकाजके लिए बंद रखा गया था ताकि वहां से तुर्की विमान को हटाया जा सके. अधिकारियों ने बताया कि विमान को हटाने का काम जारी है.
आज सुबह तक विमान को हटाया नहीं जा सका . शनिवार को भी मुंबई एयरपोर्ट का रन-वे बंद रहा और कई उड़ान को रद्द भी करना पड़ा. दोपहर एक बजे खबर आई कि एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गयी है.
समाचार मिलने तक मुंबई एयरपोर्ट बंद था और अब आज शाम तक रन-वे को पूरी तरह बंद रखा जाएगा. कुछ उड़ानों को दूसरे जगहों के लिए मोड़ दिया गया वही कुछ को रद्द भी करना पड़ा है. फिलहाल मुंबई एयरपोर्ट को उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है.
First Published: Saturday, September 3, 2011, 15:31