मुंबई एसिड हमला : जांच सीबीआई को सौंपेगी महाराष्ट्र सरकार

मुंबई एसिड हमला : जांच सीबीआई को सौंपेगी महाराष्ट्र सरकार

मुंबई एसिड हमला : जांच सीबीआई को सौंपेगी महाराष्ट्र सरकारज़ी मीडिया ब्यूरो/एजेंसी

दिल्ली/मुंबई : एसिड हमले में जान गंवाने वाली प्रीति राठी का सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले की जांच सीबीआई से कराने को तैयार हो गई है। इसके पहले प्रीति के पिता ने प्रीति का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया था।

प्रीति के पिता ने सोमवार को अपनी पुत्री की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि किए जाने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की।

इसके पहले, परिजनों ने प्रीति को न्याय दिलाने की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। प्रीति के हत्यारे अभी भी पकड़ से बाहर हैं। प्रीति के पिता ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

‘स्टॉप एसिड अकैट’ अभियान से जुड़े आलोक दीक्षित ने कहा, ‘गृह मंत्रालय ने प्रीति की मौत मामले की जांच सीबीआई से कराने का भरोसा दिया है। हमने आज सीबीआई जांच की मांग की।’

प्रीति 2 मई को ही अपने पिता के साथ ‘आईएनएस अश्विनी’ में स्टाफ नर्स के रूप में नौकरी शुरू करने मुंबई आई थी। लेकिन कुछ ही समय बाद उसको मुंबई के एक स्टेशन पर तेजाब फेंक दिया गया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। अस्पताल में एक माह तक संघर्ष के बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई।

First Published: Monday, June 3, 2013, 19:48

comments powered by Disqus