Last Updated: Saturday, November 26, 2011, 04:27
मुंबई : मुंबई के एक प्रमुख वाणिज्यिक क्षेत्र में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई।
अग्निशमन सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी मुंबई स्थित मनीष मार्केट सारा शॉपिंग कांप्लेक्स और आसपास के क्षेत्रों में सुबह करीब 3 बजकर 45 मिनट पर आग लग गई। इसमें करीब 20 दुकानें जलकर राख हो गईं लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
सूत्रों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए लगभग दो दर्जन दमकल गाड़ियां भेजी गईं। आग के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। आग पर काबू पाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 26, 2011, 09:57