मुंबई पहुंचे नरेंद्र मोदी, पेश करेंगे आम चुनाव-2014 का एजेंडा

मुंबई पहुंचे नरेंद्र मोदी, पेश करेंगे आम चुनाव-2014 का एजेंडा

मुंबई पहुंचे नरेंद्र मोदी, पेश करेंगे आम चुनाव-2014 का एजेंडाज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी आज 2014 के आम चुनाव का एजेंडा पेश करेंगे। मोदी ने सुशासन के एजेंडे को जारी करने के लिए मुंबई को चुना है। लोकसभा चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मुंबई पहुंचे मोदी कॉरपोरेट जगत से भी रू-ब-रू होंगे। पार्टी की राज्य इकाई ने उनके जबरदस्त स्वागत की तैयारी की है।

लोकसभा चुनाव अभियान समिति की कमान संभालने के बाद अपनी पहली मुंबई यात्रा के दौरान नरेंद्र मोदी रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के निदेशक विनय सहस्त्रबुद्धे की किताब 'बीऑन्ड ए बिलियन बैलेट' का विमोचन करेंगे। यह समारोह आज शाम स्टॉक एक्सचेंज के ऑडिटोरियम में होगा। कहा जा रहा है कि मोदी इस समारोह में राजनीतिक भाषण देंगे। इससे पहले मोदी मुंबई के ताजमहल होटल में सीआईआई के सेमीनार को संबोधित करेंगे। दोपहर में ही प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भाग लेने के लिए मोदी होटल रंग शारदा जाने वाले हैं।

नरेंद्र मोदी का शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से भी मिलने का कार्यक्रम है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी की ठाकरे से यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। पिछले दिनों शिवसेना के मुखपत्र सामना में ठाकरे ने मोदी को लेकर आलोचनात्मक संपादकीय लिखा था। उम्मीद की जा रही है कि मोदी और ठाकरे की इस औपचारिक मुलाकात में एनडीए को मजबूत करने पर बातचीत होगी।



First Published: Thursday, June 27, 2013, 10:54

comments powered by Disqus