Last Updated: Thursday, November 10, 2011, 09:03
मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मुंबई में दफन होने की ख्वाहिश रखता है। मीडिया रिपोर्ट में एक खबर के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि दाऊद चाहता है कि उसके इंतकाल के बाद उसे मुंबई में दफनाया जाए।
इसके लिए दाऊद इब्राहिम ने अपने गुर्गो से मुंबई या रत्नागिरी के खेड़ा कस्बे में जमीन तलाशने को कहा है। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने भी इस बात की पुष्टि की है। अपराध शाखा के प्रमुख हिमांशु राय के मुताबिक उन्हें दाऊद की भारत में दफन होने की इच्छा के बारे में पता है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दाऊद इब्राहिम को दो बार दिल के दौरा पड़ चुका है। इस वजह से उसकी आवाजाही कम हो गई है। सेहत के दृष्टिकोण से ही डॉक्टरों ने दाऊद के ज्यादा चलने फिरने पर रोक लगाई हुई है। दिल का दौरा पड़ने की वजह से ही दाऊद ने छोटी बेटी की शादी की तारीख आगे बढ़ा दी थी।
वर्ष 1993 के मुंबई ब्लास्ट में आरोपी दाऊद इन दिनों पाकिस्तान के कराची में रह रहा है। हालांकि पाकिस्तान सरकार लगातार इससे इनकार कर रही है। लेकिन कई बार सूत्रों के हवाले से उसके पाकिस्तान के कराची में होने और रहने की पुष्टि हुई है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 09:32