मुंबई: संदिग्ध हेलिकॉप्टर की हुई पहचान - Zee News हिंदी

मुंबई: संदिग्ध हेलिकॉप्टर की हुई पहचान

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

मुंबई: मुंबई के पास रत्नागिरी में उतरे संदिग्ध हेलिकॉप्टर की पहचान हो गई है. तटीय रत्नागिरी जिले के हरनाई पलांदे में उतरा हेलीकॉप्टर एक निजी कंपनी का है.

 

पुलिस ने बताया कि ग्लोबल वेक्ट्रा कंपनी का हेलीकॉप्टर कर्नाटक के बेलगाम से मुंबई के जुहू जा रहा था. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद दो अज्ञात व्यक्तियों ने इलाके की टोह ली थी.

 

रैगाद के पुलिस अधीक्षक के मुताबिक मुंबई स्थित हवाई यातायात नियंत्रक के मुताबिक हेलीकॉप्टर ग्लोबल वेक्ट्रा कंपनी का है. यह बेलगाम से जुहू जा रहा था.  उन्होंने बताया कि पुलिस की योजना कंपनी के अधिकारियों को तलब कर इस घटना का कारण पूछने की है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक हेलीकॉप्टर शनिवार शाम करीब चार बज कर तीस मिनट पर गांव में उतरा और इससे दो व्यक्ति बाहर निकले. उन्होनें करीब पांच से दस मिनट तक इलाके की घूम घूम कर टोह ली.

 

पुलिस ने बताया कि इसके बाद वे लोग हेलीकाप्टर में बैठ गए और अज्ञात स्थान की ओर चले गए. घटना के बाद मुंबई और गोवा हवाई यातायात नियंत्रक तथा नौसेना को शनिवारको सतर्क कर दिया गया था.

First Published: Sunday, October 9, 2011, 13:19

comments powered by Disqus