Last Updated: Wednesday, September 18, 2013, 18:00
इस्लामाबाद : भारत ने पाकिस्तान के न्यायिक आयोग के लिए आज सात दिन का वीजा जारी किया। आयोग मुंबई आतंकवादी हमले के गवाहों से जिरह करने के लिए 21 सितम्बर को भारत आयेगा।
एक राजनयिक सूत्र ने कहा, ‘हमने आज वीजा जारी किया और आज ही पासपोर्ट सौंप दिया जाएगा।’ सूत्रों ने कहा कि आठ सदस्यीय आयोग ने चार-पांच दिन के लिए वीजा की मांग की थी लेकिन उच्चायोग ने उन्हें सात दिन का वीजा दिया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें मुंबई, दिल्ली, आगरा और अमृतसर का वीजा दिया गया है। आयोग के सदस्य वाघा सीमा से भारत में प्रवेश करेंगे। आयोग इससे पहले 11 सितम्बर को भारत आने वाला था लेकिन दस दिवसीय गणेश उत्सव के कारण दौरा स्थगित कर दिया गया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 18, 2013, 18:00