Last Updated: Thursday, August 9, 2012, 13:05

नई दिल्ली: रेल मंत्री मुकुल रॉय से राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने आज सवाल किया कि वह रेल मंत्रालय में कब से बैठना शुरू करेंगे।
रॉय जब लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान उत्तर दे रहे थे और थोड़ा शोर.शराबा था, इसी बीच पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद ने उनकी ओर मुखातिब होते हुए सवाल किया ‘आप यह बताएं कि अपने दफ्तर में कब से बैठेंगे।’
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले रॉय पर रेल मंत्री बनने के बाद से ही अकसर कोलकाता में रहने और दिल्ली में नहीं रहने का आरोप लगता रहा है।
रॉय के जवाब के दौरान ही जदयू के राजीव रंजन सिंह ने भी उनसे पूछ लिया, ‘आप यह बताएं कि रेल मंत्रालय में कब से बैठेंगे। आप तो कोलकाता में ही रहते हैं।’ इससे पहले जब रॉय की पार्टी की नेता ममता बनर्जी रेल मंत्री थीं तब भी उनके अधिकतर समय कोलकाता में रहने और दिल्ली में रहकर रेल मंत्रालय नहीं संभालने के आरोप लगते रहते थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 9, 2012, 13:05