Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 04:44
ज़ी न्यूज ब्यूरोलखनऊ : सिंहासन का सेमीफाइनल का नतीजा कुछ ही घंटों सामने आने वाला है। शुरुआती रुझान में यह साफ दिख रहा है कि सपा उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है।
रुझान को देखते हुए मंगलवार का दिन मुख्यमंत्री मायावती के लिए लिए अमंगल जैसा होने जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मायावती आज अपराह्न तीन बजे के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रही हैं। इससे पहले बसपा के कमजोर प्रदर्शन को लेकर मायावती अपने लखनऊ स्थित आवास पर सुबह से ही बैठकों में व्यस्त थीं।
बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के मुख्यालय के बाहर सन्नाटा पसरा है। वोटों की गिनती शुरू होने से पहले ही बसपा प्रमुख मायावती ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया। सुबह-सुबह ही मायावती के घर पर एक विशेष बैठक हुई। पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा सहित कुछ अहम लोग इस बैठक में मौजूद रहे। मायावती ने अपने सभी जोनल समन्वयकों को फरमान जारी किया है कि नतीजे आने के बाद पार्टी के सभी जीते हुए विधायकों को लेकर तुरंत लखनऊ पहुंचें।
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 13:16