मुझे किसी पद की इच्छा नहीं: गडकरी - Zee News हिंदी

मुझे किसी पद की इच्छा नहीं: गडकरी

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि वह किसी पद के इच्छुक नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह  वह राजनीति के जरिए समाज और गरीबों की सेवा करना चाहते हैं.

 

गडकरी के भाषणों का संकलन 'विकास के पथ' का विमोचन शनिवार को दिल्ली के सिरी फोर्ट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री श्री रविशंकर द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने की.

इस पुस्तक में गडकरी के महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता विपक्ष के रूप में और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद के कुल 24 भाषणों को शामिल किया गया है. इन भाषणों में नक्सल समस्या से लेकर राजनीति, आर्थिक एवं सामाजिक सभी प्रकार की समस्याओं पर विचार प्रस्तुत किए गए हैं.

 

इस मौके पर मौजूद वरिष्ठ पत्रकार एम.जे. अकबर ने कहा कि यह पुस्तक राजशास्त्र या अर्थशास्त्र न होकर प्रगति शास्त्र है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने कहा कि हम सब का जीवन किताब है. फर्क बस इतना है कि इंसान मरता है और किताबें नहीं मरतीं. मनुष्य का जीवन अनुभवों का संग्रह है और एक दूसरे के अनुभवों का लाभ उठाने से तरक्की होती है.

अपनी संक्षिप्त अध्यक्षीय सम्बोधन में लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि इस अवसर पर राजनीति की कम बात हुई अच्छी बात है. देश में पिछले दो सालों के दौरान राजनीति की कम भ्रष्टाचार की ज्यादा बातें हुई हैं.

First Published: Sunday, October 9, 2011, 09:41

comments powered by Disqus