Last Updated: Wednesday, April 25, 2012, 07:24
बिजनौर: अन्ना कोर कमेटी की बैठक की कार्यवाही अपने फोन में रिकार्ड करने के कारण विवाद में आए मुफ्ती शमून काजमी का कहना है कि उनके खिलाफ लगाया गया यह आरोप एक षडयंत्र है और वह फोन पर रिकार्डिंग करना जानते ही नहीं। उन्होंने ऐलान किया कि इंडिया अगेंस्ट करप्शन के साथ उनका जुड़ाव बना रहेगा।
कोर कमेटी के एक अन्य सदस्य मनीष सिसौदिया ने उनकी इस सफाई को सिरे से नकारते हुए कहा कि अन्ना के आंदोलन से भ्रष्ट लोगों की नींव हिल गई है। भ्रष्ट लोग आंदोलन को कमजोर करने के लिए टीम अन्ना के सदस्यों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले स्वामी अग्निवेश को आंदोलन के खिलाफ खड़ा किया गया था और अब कासमी का इस्तेमाल किया गया।
उन्होंने कहा कि मैं फोन के फंक्शन ही नहीं जानता तो भला रिकार्डिंग कैसे कर सकता हूं। मुफ्ती की इस सफाई पर सिसौदिया ने कहा, ‘उन्होंने मुझे कई एसएमएस किए। वह दो टच फोन लेकर चलते हैं तो ऐसे में उनका यह कहना कि ‘मैं फोन पर रिकार्डिंग करना नहीं जानता’ एकदम झूठ है।’
उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान ही कासमी पर शक होने पर उनका फोन एक तरफ रख दिया गया था, लेकिन उन्होंने वहां से फोन उठा लिया। शक होने पर फोन देखा गया तो उसमें बैठक की तीन रिकार्डिंग पाई गईं। उसमें सदस्यों की कुछ निजी बातचीत भी रिकार्ड की गई थी।
उधर काजमी का कहना है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह के साथ फोटो अखबार में छपना, सर्वधर्म समभाव एवं विश्व शांति संस्था के प्रतिनिधिमंडल के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात और कोर कमेटी की बैठक के दौरान अन्ना से अकेले में मिलना कुछ लोगों को नागवार गुजरा इसलिए उनके खिलाफ यह झूठे आरोप लगाए गए।
उन्होंने कहा कि कोर कमेटी में चार ही लोग हावी है और पीसीआरएफ में भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए जनता का पैसा जमा है जिसका गलत इस्तेमाल हो रहा है। कासमी ने सवाल उठाया कि अगर उन्होंने फोन पर कुछ रिकार्ड किया भी था तो उसे डिलीट क्यों कर दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वामी अग्निवेश की फोन पर बात करने की क्लिपिंग चैनलों पर दिखाई गई, लेकिन उनकी कथित रिकार्डिंग को डिलीट कर दिया गया, ऐसा क्यों।
उनके इस सवाल पर सिसौदिया ने कहा कि अगर उन्हें इसका अंदाजा होता कि काजमी इस तरह से झूठे आरोप लगाएंगे तो वह फोन से की गई रिकार्डिंग को डिलीट नहीं करते ताकि सुबूत रहता। उन्होंने कहा कि टीम अन्ना के विरोधी लगातार यह जानने की कोशिश करते हैं कि कोर कमेटी में क्या रणनीति बनाई जा रही है ताकि वह उसे नाकाम करने की तैयारी पहले से ही कर लें।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 25, 2012, 13:00