Last Updated: Thursday, September 8, 2011, 07:40
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली.कैश फोर वोट मामले में लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार पर जबर्दस्त हमला बोला है. संसद में पार्टी के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी ने इस मुद्दे पर बहस की शुरुआत करते हुए कहा कि अगर

उनकी पार्टी के दो पूर्व सांसद दोषी हैं, तो वे भी दोषी हैं, उन्हें भी जेल भेजा जाना चाहिए. आडवाणी ने कहा कि दोनों पूर्व सांसदों फग्गन सिंह कुलस्ते और महावीर सिंह भगोरा ने लोकतंत्र को बचाने का काम किया है लेकिन आज उन्हें ही जेल भेज दिया गया है।
आडवाणी की इस टिप्पणी के बाद सदन में बीजेपी के सदस्यों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की कार्यवाही 12.55 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. बीजेपी ने गुरुवार सुबह ही कैश फोर वोट मामले में सदन में चर्चा करवाने के लिए नोटिस दे दिया था. बीजेपी के प्रवक्ता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है.
राज्यसभा में भी सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने यह मुद्दा उठाया और वोट के लिए नोट मामले में पार्टी के दो पूर्व सांसदों- फग्गन सिंह कुलस्ते तथा महावीर सिंह भगोरा- की गिरफ्तारी पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग की.
सभापति हामिद अंसारी ने उनसे बार-बार प्रश्नकाल चलने देने की अपील की, लेकिन उन्होंने एक न सुनी. केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी. नारायणसामी और राजीव शुक्ला ने भी भाजपा सदस्यों से प्रश्नकाल चलने देने को कहा लेकिन विपक्षी सदस्यों ने उनकी भी नहीं सुनी, जिसके बाद सभापति ने प्रश्नकाल स्थगित कर दिया.
राज्यसभा सदस्य तथा समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिह और भाजपा के दो पूर्व सांसदों को मंगलवार को इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया.
First Published: Thursday, September 8, 2011, 13:12