Last Updated: Thursday, November 1, 2012, 12:59

लखनऊ: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के संसदीय क्षेत्र फरूखाबाद में उनके गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ रैली करने जा रहे इंडिया अगेन्स्ट करप्शन नेता अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को आशंका जताई कि वहां उन पर हमला हो सकता है। फरूखाबाद के लिए रवाना होने के पहले लखनऊ में संवाददाताओं से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि मैं जिनके खिलाफ रैली करने जा रहा हूं वह चुप नहीं रह सकते। हम पर हमला भी करवा सकते हैं। हम उसके लिए भी तैयार हैं। केजरावाल ने कहा कि मुझे डर नहीं लगता है क्योंकि मेरी जान भगवान के हाथ में हैं, सलमान के हाथ में नहीं।
इस दौरान केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार पर सलमान खुर्शीद को बचाने का आरोप लगाया।
उल्लेखनीय है कि खुर्शीद के गैरसरकारी संगठन- जाकिर हुसैन ट्रस्ट पर विकलांगों को उपकरण बांटने के नाम पर मिले अनुदान के दुरुपयोग करने आरोप है। इसी के खिलाफ आज केजरीवाल फरूखाबाद में रैली करेंगे। उनके साथ बड़ी संख्या में विकलांग भी मौजूद रहेंगे। फरूखाबाद के आवास विकास मैदान में होने वाली केजरीवाल की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 1, 2012, 12:59