‘मुठभेड़ में महिलाओं-बच्चों को ढाल बनाते हैं नक्सली’

‘मुठभेड़ में महिलाओं-बच्चों को ढाल बनाते हैं नक्सली’


नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को कहा कि सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान नक्सली महिलाओं और बच्चों को रक्षा कवच के रूप में इस्तेमाल की नयी रणनीति अपना रहे हैं। गृह राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि नई रणनीति के तहत विद्रोही अपने कैडरों को रिहा कराने के लिए अपहरण जैसी आतंकवादियों की रणनीति अपनाने लगे हैं। उन्होंने कहा कि वे हथियारों की आपूर्ति के लिए पूर्वोत्तर के उग्रवादी संगठनों से संपर्क कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि नक्सली विदेशों से तस्करी कर लाए गए बेहतर संचार उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि 2011 में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में कुल 142 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए जबकि 2012 में जुलाई तक 85 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि माओवादियों द्वारा मारे गए असैनिकों में अधिकतर आदिवासी थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 19:39

comments powered by Disqus