मुम्बई सीएसटी से चोरी बच्ची हरिद्वार से बरामद

मुम्बई सीएसटी से चोरी बच्ची हरिद्वार से बरामद

मुम्बई सीएसटी से चोरी बच्ची हरिद्वार से बरामद जी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : मुम्बई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) से गत 10-11 जून की आधी रात अगवा की गई तीन वर्षीया बच्ची संगीता पवार को शनिवार को हरिद्वार से बरामद कर लिया गया। पुलिस ने संगीता को हरिद्वार के बस स्टेशन से बरामद किया। पुलिस ने संगीता को चुराने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

संगीता को बरामद करने के बाद हरिद्वार पुलिस ने मुम्बई पुलिस को सूचित कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि उसने संगीता को चुराने वाले व्यक्ति को को समाचार चैनल ‘जी न्यूज’ द्वारा दिखाए गए वीडियो फुटेज के आधार पर पकड़ा। पुलिस के अनुसार संगीता को सीएसटी स्टेशन से उठाने वाला युवक
बच्चों की चोरी करने वाले एक गिरोह से जुड़ा है और उससे अधिक जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ की जा रही है।

ज्ञात हो कि मुंबई की रेल पुलिस ने शुक्रवार को एक हैरतअंगेज वीडियो फुटेज जारी किया, जिसमें यह दिखाया गया कि एक व्य्क्ति तीन साल की बच्चीफ को अगवा कर रहा है, जबकि वह बच्चीु भीड़भाड़ वाले छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) के एक प्लेूटफॉर्म पर सोई हुई थी। बच्चीं को ले जाते हुए उस व्यवक्ति की तस्वी्र प्लेसटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

इस वारदात को 10-11 जून की मध्यवरात्रि में अंजाम दिया गया। पुलिस ने काफी मशक्क त करते हुए सैकड़ों घंटों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज की कई कडि़यों (उस रात 1.45 बजे से 2.05 बजे तक के फुटेज) को जोड़ने के बाद इस वारदात का पूरी तरह खुलासा हो पाया।

इस वीडियो में सफेद शर्ट और पैंट पहने एक व्य क्ति को प्लेहटफार्म नंबर 14 पर इधर-उधर घूमते हुए दिखाया गया है। गौर हो कि इस प्लेहटफार्म से अधिकतर लंबी दूरी की ट्रेनें खुलती हैं।

उक्ते बच्चीा (संगीता पवार) अपने माता-पिता के साथ प्ले टफार्म पर सो रही थी। उसके माता-पिता इसी शहर में मजदूरी कर जीवन-यापन करते हैं। वे उस रात अपने गृह शहर जाने वाले ट्रेन को नहीं पकड़ सके और इसी प्लेाटफार्म पर ही सो गए ताकि सुबह की ट्रेन को पकड़ सकें।

जब वे गहरी नींद में थे तभी आरोपी व्य क्ति आया और उनके बगल में बैठ गया। कुछ ही देर में वह उक्तन बच्चीआ को गोद में उठाया और बिना किसी रोक-टोक के वहां से निकल गया।

संगीता के माता-पिता ने उसे एक सबसे व्यबस्त तम रेलवे स्टे शन पर खो दिया लेकिन हजारों की बीच में से किसी को भी इसका आभास नहीं हुआ कि एक बच्चेि को उनकी आंखों के सामने से अगवा किया जा रहा है।

पुलिस कई वीडियो फुटेज को जोड़ने के बाद इस आरोपी की शिनाख्तत कर पाई। पुलिस ऐसा मान रही है कि आरोपी केरल से आने वाले एक ट्रेन से इस स्टेनशन से उतरा और इस जघन्यऐ वारदात को अंजाम देने के बाद कुछ ही पलों में नागपुर के लिए ट्रेन में सवार हो गया।




First Published: Saturday, July 7, 2012, 15:59

comments powered by Disqus