Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 00:38

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : यूपीए सरकार से तृणमूल कांग्रेस के समर्थन वापसी की घोषणा के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि उनका ममता बनर्जी के फैसले से कोई लेना देना नहीं है। मुलायम कहा कि गुरुवार को होने वाली संसदीय दल की बैठक में हम आगे की रणनीति तय करेंगे।
मुश्किल में घिरी यूपीए सरकार को लेकर मुलायम ने कहा कि अडि़यल रवैये से कांग्रेस कमजोर होगी। उन्होंने कहा कि सपा संसदीय बोर्ड की बैठक गुरुवार को होगी, जिसमें सरकार को समर्थन के मुद्दे पर भविष्य के कदम पर फैसला किया जाएगा।
मुलायम ने यहां अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा कि कल समाजवादी पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक है। हम उसमें फैसला करेंगे। सपा प्रमुख ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी सरकार के फैसलों का विरोध करने के लिए प्रदर्शन करने की अपनी योजना पर आगे बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और पूरे देश में विरोध होगा। लोगों से जुड़े मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किए जाएंगे। मुलायम ने सरकार की यह कहकर निन्दा की कि इसकी नीतियों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है। सपा प्रमुख ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार को समझ आए। आपने (सरकार) लोगों को महंगाई और भ्रष्टाचार के सिवाय क्या दिया है। आम आदमी तथा किसानों पर काफी भार है।
यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र सरकार का रवैया इसको सहज रूप से चलाने में आड़े आ रहा है, उन्होंने कहा कि यह जिद्दी रवैया सरकार को केवल कमजोर करने का काम करेगा। इस रवैये से कांग्रेस काफी कमजोर हो जाएगी।
संप्रग को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी ने कल कहा था कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से समर्थन वापस लिए जाने के फैसले को ‘गंभीर’ मुद्दा करार देते हुए कहा है कि इस स्थिति के लिए कांग्रेस नीत सरकार का रवैया जिम्मेदार है।
First Published: Wednesday, September 19, 2012, 11:00