Last Updated: Sunday, March 24, 2013, 22:03

सांगली (महाराष्ट्र) : समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि देश में एकदलीय शासन का युग अब खत्म हो गया है और भविष्य गठबंधन की सरकारों का है। उन्होंने कहा, ‘गठबंधन सरकार देश की जरूरत है क्योंकि कोई भी एक पार्टी अपने बल पर केंद्र में सत्ता में नहीं आ सकती है।’ लोकसभा में 22 सदस्यों वाली समाजवादी पार्टी केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग दो सरकार को बाहर से महत्वपूर्ण समर्थन मुहैया करा रही है।
यादव ने कहा, ‘वक्त आ गया है कि सामाजिक बदलाव लाने की इच्छुक पार्टियां महाराष्ट्र, बिहार और उत्तरप्रदेश में एक साथ आएं।’ मुलायम रविवार को स्वतंत्रता सेनानी और महाराष्ट्र में सहकारिता आंदोलन के अगुवा नागनाथ अन्ना नायकवाड़ी की पहली पुण्य तिथि पर पश्चिम महाराष्ट्र के वालवा गांव में एक आम सभा को संबोधित कर रहे थे ।
वर्ष 1996 में संयुक्त मोर्चा की गठबंधन सरकार में रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह ने रक्षा क्षेत्र में ‘बढ़ रहे खर्च’ को देश के किसानों का शोषण बताया। उन्होंने कहा, ‘चीन किसानों और कृषि का समर्थन करता है और भारत से काफी आगे है। रक्षा क्षेत्र में बढ़ रहे खर्चे की कीमत किसान चुका रहे हैं जो पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश जैसे पड़ोसियों के साथ भारत के रिश्ते सौहार्द्रपूर्ण नहीं होने का परिणाम है।’
मुलायम ने इस अवसर पर नायकवाडी़ की यादगार में बनने वाले स्मारक स्थल पर भूमिपूजन किया और गांव के हुतात्मा चीनी मिल में एथेनॉल आधारित परियोजना का शुभारंभ किया। अपनी पार्टी के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यादव ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी केवल बुजुर्गों की पार्टी नहीं है बल्कि युवकों और महिलाओं की भी पार्टी है। इसलिए अखिलेश उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बने।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 24, 2013, 22:03