Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 12:59

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितता के मुद्दे पर संसद की कार्यवाही लगातार ठप रहने के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सपा प्रमुख ने भाजपा के संसद बहिष्कार के विरोध का फैसला किया है। वहीं, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कोयला ब्लाक आवंटन मामले में सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की।
मुलायम ने आज माकपा, भाकपा और तेदेपा के सांसदों और नेताओं से मुलाकात की और संसद में सामान्य स्थिति बहाल किए जाने और इस मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए धरने पर बैठने का निर्णय किया। सपा, लेफ्ट और टीडीपी शुक्रवार को संसद परिसर में धरना देगी।
यह बैठक ऐसे समय हुई है जब पिछले करीब दो सप्ताह से संसद में कोई कामकाज नहीं हो सका है। भाजपा इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर अड़ी हुई है। राजग सहयोगी जदयू और अकाली दल समेत अन्य विपक्षी दल भी संसद की कार्यवाही बाधित करने के पक्ष में नहीं है और इस मामले में कैग की रिपोर्ट पर चर्चा करना चाहते हैं।
सूत्रों ने बताया कि यादव के अलावा माकपा नेता बासुदेव आचार्य, माकपा नेता गुरूदास दासगुप्ता और तेदेपा नेता नामा नागेश्वर राव ने बैठक में हिस्सा लिया। इन नेताओं ने कल संसद भवन परिसर में धरना देने का निर्णय किया है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पिछले सप्ताह से ही कार्यवाही नहीं चल पा रही है और भाजपा सदस्य इस विषय पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं। प्रधानमंत्री हालांकि संसद में दिए अपने बयान में इस रिपोर्ट के कुछ आकलनों को दोषपूर्ण और विवादास्पद बता चुके हैं।
उधर, कोयला ब्लॉक आवंटन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग पर अड़े रहने के कारण गुरुवार को भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ और कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
First Published: Thursday, August 30, 2012, 12:59