मुलायम ने लोकसभा में मुस्लिम आरक्षण मुद्दा उठाया

मुलायम ने लोकसभा में मुस्लिम आरक्षण मुद्दा उठाया

मुलायम ने लोकसभा में मुस्लिम आरक्षण मुद्दा उठायानई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने नौकरी में प्रोन्नति के लिए मुसलमानों को भी उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण दिए जाने का मुद्दा मंगलवार को लोकसभा में उठाया। मुलायम ने सदन में कहा कि देश के विकास में मुसलमान तथा किसान 80 प्रतिशत योगदान देते हैं। मुसलमान अब भी बहुत पिछड़े हैं, जैसा कि सच्चर समिति की रिपोर्ट में कहा गया है। उन्हें उनकी आबादी के अनुपात में आरक्षण दिया जाना चाहिए।

सपा ने सोमवार को भी यह मुद्दा उठाया था। पार्टी के सदस्यों के हंगामे के कारण इस मुद्दे पर सदन की कार्यवाही सोमवार को भी बाधित हुई थी।

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने जवाब में कहा कि केंद्र सरकार ने सच्चर समिति की कुछ अनुशंसाएं लागू की हैं। अन्य अनुशंसाएं लागू करने पर भी विचार हो रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 15:28

comments powered by Disqus