Last Updated: Sunday, July 21, 2013, 23:08
नई दिल्ली : सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले को बंद करने के सीबीआई के कथित प्रस्तावित कदम के मुद्दे पर आज विवाद गहरा गया। भाजपा ने जहां आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता में बने रहने के लिए सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है, वहीं सत्ताधारी पार्टी ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया।
भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी सत्ता में बने रहने के लिए सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है। उनका मकसद बहुत साफ है। पुख्ता सबूत होने के बावजूद रेलवे रिश्वतखोरी मामले में पवन बंसल जैसे कांग्रेस नेताओं को बचाना और राजनीतिक समीकरणों के हिसाब से मौजूदा सहयोगियों पर लगाम रखना तथा उन्हें निर्दोष होने का प्रमाण-पत्र देना।’ भाजपा नेता वेंकैया नायडू ने भी सीबीआई के कामकाज के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला।
नायडू ने कहा, ‘मुलायम सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में कांग्रेस पार्टी ने कितनी बार अपने रूख में बदलाव किया है। मैडम मायावती के केस में उसने कितनी दफा अपना रूख बदला है। सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर और अन्य के मामलों में भी सीबीआई का काम देखिए।’ उन्होंने कहा, ‘बोफोर्स में इसकी भूमिका पर ध्यान दीजिए, तो यह स्पष्ट है और इसलिए सीबीआई के मौजूदा कदम को शक की निगाह से देखा जा रहा है। इस मामले में जो हो रहा है उसके बाबत सीबीआई को बेदाग बाहर आने दीजिए।’
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अलवी ने भाजपा के इन आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि सीबीआई स्वतंत्र रूप से काम कर रही है। अलवी ने कहा, ‘चाहे मुलायम सिंह का मामला हो या किसी और का, सीबीआई स्वतंत्र रूप से काम करती है, पूरे देश ने इसे देखा है। पवन बंसल कांग्रेस के मंत्री थे, पर सीबीआई ने ईमानदारी से काम किया।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 21, 2013, 23:08