Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 10:36
नई दिल्ली : केरल के मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी के नेतृत्व में राज्य के नेताओं ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और मुल्लापेरियार बांध मुद्दे पर तमिलनाडु के साथ सुलह के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की। सिंह को सौंपे गए एक ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि कोई भी जिम्मेदार सरकार या पार्टी ऐसी स्थिति में चुप नहीं रह सकती जब लोग मौत और नुकसान के भय की स्थिति में जी रहे हों।
इसमें कहा गया है, ‘केरल ने खुद के खर्चे पर नये बांध के निर्माण की पेशकश की है जिसमें तमिलनाडु को उतना ही जल प्राप्त होगा जितना उसे वर्तमान में मिल रहा है। लेकिन तमिलनाडु की सरकार इस प्रस्ताव पर ध्यान नहीं दे रही है।’ प्रतिनिधिमंडल ने कहा, ‘भूकंप की लगातार गतिविधियों के साथ ही पिछले कई दिनों से जलाशय में जल स्तर 136 फुट से ऊंचा चला गया है। इन दो कारकों ने खतरे की संभावना को बढ़ा दिया है और लोगों में भय और दहशत कायम है।’
उन्होंने कहा, ‘नया बांध ही केरल के लिए सुरक्षा और तमिलनाडु के लिए पानी के दोहरे उद्देश्य को पूरा कर सकता है।’ प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से कहा कि वह तमिलनाडु को इस बात के लिये मनाएं कि वर्तमान बांध के जलाशय में 120 फुट से ज्यादा जल नहीं रखा जाए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 14, 2011, 16:15