मुश्किल में निर्मल बाबा, शिकायत दर्ज - Zee News हिंदी

मुश्किल में निर्मल बाबा, शिकायत दर्ज



ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

 

रांची/नई दिल्‍ली: आध्‍यात्मिक गुरु निर्मल बाबा नित नई मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं और उन पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। बाबा की अकूत कमाई सवालों में घिरने के बाद अब उनके खिलाफ भोपाल, मेरठ, मुजफ्फरपुर और अलीगढ़ में शिकायत दर्ज करवाया गया है। कुछ लोगों ने बाबा के खिलाफ ठगी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है।

 

बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाले एक व्‍यक्ति ने कहा कि पहले उसे खीर खाने की सलाह दी गई और फिर खीर खाने के बाद उसे शुगर की बीमारी हो गई। अब इस मामले में एक मई को मेरठ के सीजेएम कोर्ट में सुनवाई होगी। बाबा के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत पर पुलिस ने नोटिस भी दिया है।

 

उधर, रांची के सिंघभूम जिले के बहारागोरा में निर्मल बाबा एक मकान में पांच महीने तक रहे और उसका किराया चुकाए बिना वहां से भाग निकले। उक्‍त मकान के मालिक ने कहा कि बाबा ने बिना किराए दिए उनके मकान को छोड़ दिया।  हिंदी दैनिक प्रभात खबर की रिपोर्ट के अनुसार, साल 1998-1999 के दौरान निर्मल बाबा ने बहारागोरा में दो कमरे का एक मकान किराये पर लिया। उस दौरान बाबा खनन संबंधी कुछ कार्य करते थे। नागेंद्र नाथ राय नामक व्‍यक्ति के मकान में पांच महीने रहने के बाद बिना किराया दिए वहां से गायब हो गए। उस मकान का किराया तीन सौ रुपये था।

 

अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, अकूत कमाई के चलते निगरानी के घेरे में आए निर्मल बाबा ने अनुयायियों से मिली रकम से एक होटल भी खरीदा। हालांकि बाबा की कमाई संबंधी खबरों के मीडिया में उजागर होने के बाद उनकी लोकप्रियता में भारी गिरावट आई है।

First Published: Monday, April 16, 2012, 18:26

comments powered by Disqus