मुस्लिमों को पार्टी से जोड़ने को भाजपा लाएगी दृष्टिकोण दस्तावेज

मुस्लिमों को पार्टी से जोड़ने को भाजपा लाएगी दृष्टिकोण दस्तावेज

मुस्लिमों को पार्टी से जोड़ने को भाजपा लाएगी दृष्टिकोण दस्तावेजनई दिल्ली : लोकसभा चुनावों से पहले मुसलमानों तक पहुंच बनाने की कोशिश के तहत भाजपा ने रविवार को कहा कि वह अल्पसंख्यकों के सशक्तीकरण लिए एक दृष्टिकोण दस्तावेज लाएगी जिसमें उनकी शिक्षा, सुरक्षा, समृद्धि और शासन में भागीदारी को लेकर पार्टी का रुख स्पष्ट होगा।

यहां भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि दस्तावेज ‘सशक्तीकरण’ पर केंद्रित होगा, न कि ‘तुष्टीकरण’ पर।

उन्होंने कहा,‘हमारा विशेष ध्यान सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक सशक्तीकरण पर है। यदि हम केंद्र में सत्ता में आते हैं तो देश के अल्पसंख्यकों के प्रति वायदों के ब्यौरे सहित कार्रवाई रिपोर्ट लाएंगे।’

नकवी ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि यह कोई ऐसा दृष्टिकोण दस्तावेज नहीं है जो भाजपा के प्रति मुसलमानों का नजरयिा बदल देगा, लेकिन हमें अपनी तरफ से ईमानदार प्रयास करने की आवश्यकता है।’

उन्होंने कांग्रेस को मुसलमानों और अल्पसंख्यकों की ‘पेशेवर तथा पारंपरिक राजनीतिक शोषक’ करार दिया। यह उल्लेख करते हुए कि पिछले दशक में केंद्र सरकार में मुसलमानों की नौकरी का अनुपात 62 प्रतिशत तक गिर गया है, नकवी ने कहा कि यह इसी अवधि में मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ जैसे भाजपा शासित राज्यों में क्रमश: 37, 39 और 24 प्रतिशत बढ़ा है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 1, 2013, 21:41

comments powered by Disqus