Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 13:45
नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून की गुरुवार से शुरू हुई चार दिवसीय यात्रा के दौरान भारत सुरक्षा परिषद का विस्तार कर स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किये जाने को मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएगा। इसके अलावा भारत बड़े क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर अपने विचारों से उन्हें अवगत कराएगा। बान की मून आज अपनी पत्नी मैडम बान सून और शीर्ष स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां पहुंच गए। मून प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव की यह यात्रा बहुपक्षवाद के प्रति भारत की ठोस प्रतिबद्धता और विशेष कार्यक्रमों सहित संयुक्त राष्ट्र और उसकी एजेंसियों के प्रयासों में उसके व्यापक योगदान परिप्रेक्ष्य में हो रही है। यह अपेक्षा है कि महासचिव की यात्रा हमें क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भारत के रूख को साझा करने का अवसर मुहैया कराएगी। बान मुंबई भी जाएंगे जहां वह राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और सहस्राब्दी विकास लक्ष्य से जुड़े कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वर्ष 2007 में महासचिव बनने के बाद बान की यह तीसरी भारत यात्रा है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 19:15