Last Updated: Monday, January 16, 2012, 02:56
नई दिल्ली: हाथी और बसपा प्रमुख मायावती की मूर्तियों को ढंकने के मुद्दे पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग के निर्णय की आलोचना की। दिग्विजय ने चुनाव आयोग की आलोचना इस मुद्दे पर पार्टी के रुख के विपरीत की है।
दिग्विजय ने कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में आयोग को बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी को जब्त कर लेना चाहिए था।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘अगर चुनाव आयोग को हाथी से कोई समस्या थी जब उसे इस चिन्ह को जब्त कर लेना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘कितने हाथियों को ढंका जा सकता है। वह हाथियों की मूर्तियों को ढंक सकते हैं लेकिन जीवित हाथियों का क्या होगा। मैं इस निर्णय से सहमत नहीं हूं।’
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 16, 2012, 08:27